नेपाल में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 से पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2020

काठमांडू। नेपाल में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 300 से अधिक हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया गया कि देश के दक्षिणी राउतहाट जिले में 21-30 वर्ष के सात युवकों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि बारा जिले में 28 वर्षीय एक महिला और 38 वर्षीय एक पुरूष भी संक्रमित पाये गये। नेपाल में इन नये मरीजों के साथ साथ ही सोमवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों क संख्या 304 हो गयी। उनमें से अबतक 36 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर आलोचना को शांत करने के लिये व्यापार को हथियार बना रहा चीन

नेपाल में उच्च स्तरीय समिति ने कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए लॉकडाउन को अगले 15 दिन के लिए बढ़ाने की सिफारिश की है। देश में सोमवार की आधी रात को लॉकडाउन समाप्त होना था। लॉकडाउन 24 मार्च को लगाया गया था।

प्रमुख खबरें

Rajasthan सरकार ने प्लाज्मा चोरी के मामले में जयपुर अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी को हटाया

चिकित्सक मरीजों के प्रति अपनाएं संवेदनशील रवैया : President Murmu

Uttar Pradesh: व्यक्ति ने परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर खुद भी की आत्महत्या

आज मेगा रोड शो करेंगे Arvind Kejriwal, पूजा-पाठ और PC के जरिए बनाएंग फिर जनता के दिल में जगह