हांगकांग में कोविड-19 के मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2022

हांगकांग|  कोविड-19 की भीषण लहर का सामना कर रहे हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 10 लाख के पार हो गयी है। महामारी की इस लहर में चीन की अपेक्षा हांगकांग में अधिक लोगों की मौत हुई है।

हांगकांग के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को संक्रमण के 20,079 नये मामले सामने आए, जिसके बाद शुरू से लेकर अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,16,944 हो गयी है।

हांगकांग में कुल संक्रमितों में से 97 प्रतिशत मामले दिसंबर महीने में शुरू हुई इस लहर में सामने आए हैं। हांगकांग में नौ फरवरी से अब तक करीब 5200 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।

हांगकांग में अब तक कोविड-19 के कारण 5,401 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि चीन में महामारी के कारण 4,636 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका