कंपनी सचिवों के 48वें राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले ओम बिरला, कोरोना की चोट से तेजी से उबर रही है अर्थव्यवस्था

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2020

इंदौर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि भारत ने समाज के सभी तबकों के सहयोग से कोविड-19 संकट की चुनौतियों को अवसर में बदल दिया है। नतीजतन महामारी की चोट से देश की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ उबर रही है। बिरला ने यहां कम्पनी सचिवों के 48वें राष्ट्रीय अधिवेशन में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शिरकत करते हुए कहा कि भारत में हमने सामूहिक सहयोग से कोरोना महामारी की चुनौतियों को अवसर में बदलते हुए अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार किया है। इसलिए हमारी अर्थव्यवस्था वी-आकार में बढ़ रही है। 

इसे भी पढ़ें: पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था, आने वाले वक्त में बेहतर होगी स्थिति: वित्त राज्य मंत्री 

गौरतलब है कि वी-आकार की वृद्धि से तात्पर्य किसी अर्थव्यवस्था में तेज गिरावट के बाद तेजी से सुधार से होता है। बिरला ने कहा कि देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए रोजगार के अवसरों में इजाफा करना चाहता है। उन्होंने देश में शासन-प्रशासन के सभी क्षेत्रों में विकेंद्रीकरण को सबसे बड़ी आवश्यकता बताया और कहा, शासन-प्रशासन के विकेंद्रीकरण के पीछे हमारा मकसद यह है कि इस अवधारणा को अमली जामा पहनाने से खासकर ग्रामीण क्षेत्र मजबूत होगा। 

इसे भी पढ़ें: आगामी बजट में कायम रहेगी आर्थिक सुधारों की रफ्तार, पटरी पर लौटेगी अर्थव्यवस्था 

बिरला ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करते हुए समाज को नई दिशा देने के लिए ग्राम पंचायतों का सशक्तिकरण जरूरी है क्योंकि ये निकाय लोकंतत्र की सबसे छोटी इकाइयां हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कम्पनी सचिवों से आह्वान किया कि वे कॉरपोरेट जगत में सुशासन और आर्थिक शुचिता के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रवृत्तियों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि कम्पनी सचिव बनने की राह पर आगे बढ़ रहे विद्यार्थियों के मन में यह भाव रहना चाहिए कि वे अपने पेशेवर जीवन में सत्य की राह पर चलते हुए कंपनी संचालन को मजबूत बनाएंगे।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस ने रायबरेली से Rahul Gandhi, अमेठी से Kishori Lal Sharma को चुनाव मैदान में उतारा

Mizoram में 200 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर बरामद

SRH vs RR IPL 2024: रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से दी मात

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम