तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 3500 से ज्यादा मामले, संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 3,645 नए मामले आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 74,662 हो गयी है जबकि 46 और मरीजों की मौत के साथ 957 लोग दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि अब तक संक्रमण के एक दिन में आए सबसे अधिक मामलों में चेन्नई में 1956 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। लगातार दूसरे दिन 3500 से ज्यादा मामले आए। चेन्नई में संक्रमित लोगों की संख्या 49,690 हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने तमिलनाडु को मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए दिए 6,600 करोड़ रुपए 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 32,305 मामले हैं और 1358 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 41,357 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। जांच भी बढ़ा दी गयी है। शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 33675 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में कुल मिलाकर 10,42,649 नमूनों की जांच की गयी है। बुलेटिन में बताया गया कि 31 सरकारी और 15 निजी अस्पतालों में 46 लोगों की मौत हुई। इनमें से 44 लोग पहले से गंभीर रोग से पीड़ित थे।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America