संकट की घड़ी में मददगार बनीं उर्वशी रौतेला, दान में दिए इनते करोड़

By रेनू तिवारी | May 12, 2020

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। आज उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) किसी तस्वीर या फिल्म के कारण नहीं बल्कि मदद करने के लिए सुर्खियों में आयी हैं। कोरोनोवायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने 5 करोड़ रुपये का दान दिया है, और कहा कि हमें एक साथ आने की जरूरत है और कोई भी दान बहुत छोटा नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: एक्टर सोनू सूद ने मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के परिवहन की व्यवस्था की

हाल ही में, उर्वशी ने अपने फैंस के लिए वर्चुअल डांस मास्टरक्लास आयोजित करने के बारे में जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी। उसका सत्र उन सभी के लिए स्वतंत्र था जो अपना वजन कम करना चाहते हैं और डांस सीखना चाहते हैं। सत्र में में उर्वशी ने ज़ुम्बा, तबता और लैटिन डांस सिखाया। टिकटोक पर डांस मास्टरक्लास ने उसे 18 मिलियन लोगों के साथ जोड़ा, और उसे इसके लिए 5 करोड़ रुपये मिले, जिसे उर्वशी ने दान कर दिया।

 

इसे भी पढ़ें: ऋषि कपूर चाहते थे, आलिया भट्ट से नहीं बल्कि इनसे होनी चाहिए थी रणबीर की शादी

उर्वशी में अपने बयान में कहा कि "मैं सभी के प्रति बहुत आभारी हूं, जो कुछ भी वे कर रहे हैं, न केवल अभिनेताओं, राजनेताओं, संगीतकारों या पेशेवर एथलीटों के लिए, बल्कि आम लोगों के लिए भी, क्योंकि हम सभी को एक साथ रहने की आवश्यकता है, और हम सभी को उनके समर्थन की आवश्यकता है।

प्रमुख खबरें

Mumbai Marine Drive पर आए लोगों ने नरेन्द्र मोदी को बताया सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री

Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी

Microsoft OneNote: काम करते समय हो रहे हैं परेशानी? आईए जानें माइक्रोसॉफ्ट एप के बेहतरीन एआई तकनीक के बारे में

ED की टीम आई तो उनकी भी आंखों में आंसू थे, अजित पवार द्वारा मजाक उड़ाए जाने पर रोहित पवार का आया रिएक्शन