बंगाल में कोविड की स्थिति और बिगड़ी; 974 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2021

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति और खराब हुई है, जहां शनिवार को 974 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जो एक दिन पहले की तुलना में 128 अधिक मामले हैं।

यह जानकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में सामने आई। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 846 मामले सामने आए थे। दुर्गापूजा के बाद राज्य में लगातार चौथे दिन नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

इसे भी पढ़ें: प. बंगाल सरकार ने ताजपुर बंदरगाह के निर्माण के लिए नियमों में ढील के साथ नयी बोलियां मंगायीं

 

 

राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,85,466 हो गई है और संक्रमण के सबसे अधिक 268 नए मामले कोलकाता में सामने आए हैं। कोरोना वायरस के कारण 12 और लोगों के मरने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर19,045 हो गई है।

कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में चार-चार लोगों की मौत हुई है, जबकि नादिया में दो व्यक्ति की और दक्षिण 24 परगना और हुगली में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

राज्य में फिलहाल 7731 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में 808 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही अबतक 15,58,690 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.31 फीसद हो गयी है।

पिछले 24 घंटे में 43,159 नमूनों की जांच की गयी है। कोविड-19 की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव एच के द्विवेद्वी ने उन जिलों के प्रशासन से कड़े कदम उठाने को कहा जहां दुर्गा पूजा के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव उपरांत हिंसा : सीबीआई ने हत्या के दो मामले दर्ज किए

 

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी