Covid: दिल्ली में अधिकारियों ने अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2022

नयी दिल्ली। कुछ देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली में अधिकारियों ने सोमवार को सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा शुरू कर दिया है। पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी अनिल बांका ने कहा, ‘‘हमने सभी सरकारी अस्पतालों में प्रत्यक्ष रूप से जाना शुरू कर दिया है। बिस्तरों, तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों की सूची बनाई जा रही है। सोमवार शाम तक यह पूरी हो जाएगी।’’ केंद्र के निर्देश के बाद मंगलवार को राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाएगी। दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला ने रविवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों में जाकर बिस्तरों तथा उपलब्ध उपकरणों की स्थिति की समीक्षा करें।

दिल्ली सरकार के एक पोर्टल पर मंगलवार से बिस्तरों, ऑक्सीजन सिलेंडरों तथा वेंटिलेटरों की उपलब्धता से संबंधित जानकारी जनता के लिए उपलब्ध रहेगी। एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही जांच बढ़ाई जा सकती हैं। इस समय दिल्ली में रोजाना 2,500 से 3,000 कोविड जांच की जा रही हैं। आवासीय कल्याण संगठनों और गैर-सरकारी संगठनों के साथ बैठक की जा रही हैं और उनसे उभरती स्थिति के बारे में जागरुकता फैलाने में मदद को कहा जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह कहा था कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का नया उप-स्वरूप बीएफ.7 अभी तक दिल्ली में नहीं मिला है जो कुछ देशों में मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman रूटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती

अस्पतालों को संक्रमण के सभी ताजा मामलों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजने का, कोरोना रोधी टीके की एहतियाती खुराक का कवरेज बढ़ाने का और मानव संसाधन बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सफदरजंग अस्पताल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ जुगल किशोर ने कहा, ‘‘सरकार काफी सक्रिय है और उसके निर्देश वैज्ञानिक हैं। अनेक देशों में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सतर्कता जरूरी है, लेकिन ओमीक्रोन का कोई भी नया स्वरूप भारत में कोई बड़ी समस्या पैदा करेगा, इसकी संभावना कम ही है।’’ कोरोना महामारी की शुरुआत से दिल्ली में कोविड-19 के 20,07,143 मामले दर्ज किये गये हैं और अब तक 26,521 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। नवंबर के मध्य से राजधानी में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 20 से कम बनी हुई है और संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे चल रही है।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया