विपक्ष के PM पद उम्मीदवार के नाम का CPI नेता ने किया खुलासा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2018

हैदराबाद। भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद का विपक्ष का उम्मीदवार चुने जाने की वकालत की है और कहा है कि चुनाव से पहले नाम घोषित करना अनावश्यक है तथा इससे मतदाता भ्रमित होंगे। अपना नेता घोषित करने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा और राकांपा जैसे दलों के इच्छुक होने के बारे में पूछे जाने पर रेड्डी ने कहा, ‘यह आवश्यक नहीं है। यह केवल लोगों को भ्रमित करने का काम करेगा।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे विचार से (प्रधानमंत्री पद के मुद्दे पर) चुनाव के बाद ही फैसला किया जाना है...किसको कितनी सीटें मिलती हैं, यह उन पर निर्भर है।’ रेड्डी ने कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकता बनाने के प्रयास अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ हालिया अविश्वास प्रस्ताव से स्पष्ट हो गया है कि कौन सा दल किसके साथ है।

रेड्डी ने कहा, ‘गैर भाजपा दलों में अन्नाद्रमुक पूरी तरह भाजपा के साथ है...और टी आर एस बहुत ही अवसरवादी भूमिका निभा रही है तथा बीजू जनता दल के बारे में अब भी भ्रम है...वे किसी का पक्ष नहीं ले रहे हैं। लेकिन अन्य सभी विपक्षी दल (भाजपा नीत) सरकार के खिलाफ हैं। इसलिए, मेरा मानना है कि यह विपक्षी दलों के एकता प्रदर्शन का एक और अवसर है।’

प्रमुख खबरें

3 साल के बच्चे की ड्राई आइस खाने की वजह से जान चली गई, आखिर यह सेहत के लिए हानिकारक क्यों है?

The New York Time , The Washington Post और Associated Press को मिला Pulitzer Prize

तेजस्वी बोले- अगर UPA का कार्यकाल जंगल राज था, तो NDA का राक्षस राज है, चिराग पासवान का पलटवार

मंच पर गाना गाते-गाते नाखून काट रहे थे Arijit Singh, वीडियो वायरल होने पर गायक की हरकत पर भड़के लोग | Watch Video