माकपा ने पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति की बैठक के दौरान सभी सदस्यों का रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट कराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2020

कोलकाता। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को यहां अपनी पश्चिम बंगाल प्रदेश समिति के करीब 70 सदस्यों का रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट कराया जो यहां बैठक में शामिल हुए। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी की मेडिकल इकाई द्वारा इकट्ठा किये गये नमूनों को परीक्षण के लिए चेन्नई में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: माकपा ने सरकार से की मांग, रेमडेसिवीर का जेनरिक प्रारूप बनाने के लिए कंपनियों को लाइसेंस जारी किया जाए

मार्च के बाद से पहली बार पश्चिम बंगाल माकपा ने शुक्रवार को अपनी प्रदेश समिति की बैठक की जिसमें उसके करीब 70 सदस्य शरीक हुए। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ तीन महीने तक हम अपनी पार्टी के आईटी विशेषज्ञों द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर से डिजिटल बैठकें करते रहे। पहली बार आज हमने एक दूसरे से दूरी बनाते हुए प्रदेश समिति की बैठक की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बैठक से पहले हर सदस्य का पार्टी की मेडिकल इकाई के डॉक्टरों द्वारा एंटीबॉडी परीक्षण किया गया।

प्रमुख खबरें

World Cup में Surya तीसरे नंबर पर उतरें , भारत और वेस्टइंडीज का फाइनल चाहते हैं Lara

परिवारों की शुद्ध बचत तीन साल में नौ लाख करोड़ रुपये घटीः सरकारी आंकड़ा

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?