सिल्वरलाइन परियोजना : येचुरी ने कहा- माकपा केरल सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2022

कन्नूर (केरल| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बृहस्पतिवार को केरल सरकार की महत्वाकांक्षी सेमी-हाईस्पीड रेल परियोजना ‘सिल्वरलाइन’ को लेकर पूछे गये सवाल से यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि पार्टी राज्य सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है।

माकपा की 23वीं कांग्रेस में आयोजन स्थल पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए येचुरी ने कहा कि के-रेल परियोजना के लिए सर्वेक्षण का काम अभी जारी है और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक का नतीजा अभी आना बाकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना को लेकर कृत संकल्प है।

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी की केद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो सरकार के कामकाज में दखल नहीं देते हैं। यह एक सरकारी परियोजना है और पार्टी इसमें हस्तक्षेप नहीं करती। हां, यदि कोई मुद्दा उठता है तो पार्टी अपना विचार रखती है।

सर्वेक्षण का काम जारी है। प्रक्रिया पूरी हो जाने दीजिए, उसके बाद ही हमें पता चलेगा की स्थिति क्या है?’’ विपक्षी दल कांग्रेस और भाजपा इस परियोजना का कड़ा विरोध कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana