क्राफ्टसमैन आटोमेशन की IPO को मिली 3.81 गुणा तक बोलियां, एंकर निवेशकों से जुटाए 247 करोड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2021

नयी दिल्ली। वाहन के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी क्राफ्टसमैन आटोमेशन के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को अंतिम दिन तक 3.81 गुणा तक बोलियां प्राप्त हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के 824 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 1,47,58,160 शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं।

इसे भी पढ़ें: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 400 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स

जबकि आईपीओ में 38,69,714 शेयरों के लिये पेशकश की गई है। आईपीओ में पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) श्रेणी को 5.21 गुणा बोलियां मिलीं जबकि गैर- संस्थागत निवेशकों के हिस्से में तय आकार के मुकाबले 2.84 गुणा और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 3.43 गुणा तक बोलियां प्राप्त हुईं। आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के नये शेयर और 45,21,450 शेयरों को बिक्री पेशकश के लिये रखा गया है। यह पेशकश 1,488- 1,490 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लाई गई है। कंपनी ने इससे पहले शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 247 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

प्रमुख खबरें

PoK में झड़पों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है: नायब सिंह सैनी

Madhya Pradesh : नशे के आदी व्यक्ति ने पिता की हत्या की, मां को जख्मी किया

भाजपा लोकसभा चुनाव में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में विफल रही है : Uddhav