बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 400 अंक ऊपर खुला सेंसेक्स

sensex

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस करीब तीन फीसदी की बढ़त के साथ पहले स्थान पर रही। इसके बाद ओएनजीसी, एमएंडएम, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

मुंबई। वैश्विक बाजारों की तेजी तथा विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों में बढ़त के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 436.79 अंक यानी 0.88 प्रतिशत बढ़कर 50,238.41 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 131.55 अंक यानी 0.89 प्रतिशत बढ़कर 14,852.85 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस करीब तीन फीसदी की बढ़त के साथ पहले स्थान पर रही। इसके बाद ओएनजीसी, एमएंडएम, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Laxmi Organic Industries का खुला IPO, आखरी दिन तक मिला 106 गुणा सब्सक्रिप्शन

दूसरी ओर, इंफोसिस और डॉ रेड्डीज जैसी कंपनियों में गिरावट रही। पिछले सत्र में सेंसेक्स 562.34 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,801.62 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 189.15 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,721.30 अंक पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। उन्होंने 2,625.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में चल रहे थे। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़