ब्रेथवेट के शतक ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को अच्छी शुरूआत दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2018

किंगस्टन। क्रेग ब्रेथवेट के शतक और शिमरोन हेटमायेर के नाबाद 84 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन अच्छा स्कोर बनाया। पिछले टेस्ट में भी शतक बनाने वाले ब्रेथवेट ने आठवां टेस्ट शतक जड़ते हुए 110 रन बनाये । वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 295 रन बना लिये हैं ।।शिमरोन ने 98 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 84 रन बना लिये हैं।

 

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज डेवोन स्मिथ का विकेट जल्दी गंवा दिया था। शिमरोन और ब्रेथवेट ने चौथे विकेट के लिये 109 रन की साझेदारी की। इससे पहले कीरोन पावेल 29 रन बनाकर आउट हुए जिन्होंने दूसरे विकेट के लिये ब्रेथवेट के साथ 50 रन जोड़े। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सुबह कसी हुई गेंदबाजी करते हुए लंच से पहले दो घंटे में 35 ओवर में सिर्फ 33 रन दिये।

प्रमुख खबरें

DC vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस की एक और हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से दी मात

Salman Khan firing case: सलमान के दुश्मनों पर बड़ा एक्शन! मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं

आज हम नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा हैं...बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार के लिए वोट मांगते हुए बोले फडणवीस

Iran ने पुर्तगाली ध्वज वाले जहाज के चालक दल में शामिल भारतीय सदस्यों को राजनयिक पहुंच प्रदान की