क्रैश लैंडिंग: दमकलकर्मी के परिवार से मिले वाणिज्यदूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2016

दुबई। दुबई में भारत के वाणिज्यदूत अनुराग भूषण उस दमकलकर्मी के परिवार से मिले, जिसने रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए एमिरेट्स विमान में मौजूद यात्रियों को बचाते हुए अपनी जान गंवा दी थी। महावाणिज्यदूत ने दमकलकर्मी की ओर से दिखाए गए साहस की सराहना की। जासिम एल्सा अल बलूशी की मौत एमिरेट्स के विमान में लगी आग से लोगों को बचाने के अभियान के दौरान हो गई थी। 226 भारतीयों समेत 300 लोगों को लेकर आ रहे विमान में तीन अगस्त को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लग गई थी। तिरूवनंतपुरम से दुबई आ रहे विमान ईके521 में सवार 282 यात्री और चालक दल के 18 सदस्य चामत्कारिक ढंग से इससे निकलने में कामयाब रहे। इस बोइंग 777-300 विमान में रनवे पर उतरने के कुछ ही समय बाद आग लग गई थी।

 

विमान में सवार सभी 300 लोग विमान के आग से पूरी तरह नष्ट हो जाने से पहले इससे निकलने में कामयाब रहे। महावाणिज्यदूत अनुराग भूषण मंगलवार को दमकलकर्मी के घर गए। उनके साथ उप महावाणिज्यदूत मुरलीधरन भी थे। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद भारतीय समुदाय की ओर से उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं जताईं।

 

दोनों राजनयिकों ने दमकल कर्मी के पिता एल्सा अल बलूशी, उसके करीबी संबंधियों और मित्रों से मिलकर अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं। वाणिज्यदूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बलूशी के परिवार के सदस्यों ने भी भारतीय राजनयिकों के आने पर आभार जताया। बयान में कहा गया, ‘‘महावाणिज्यदूत ने 226 भारतीयों समेत 282 यात्रियों को बचाने में दिवंगत जासिम एल्सा अल बलूशी की ओर से दी गई अमूल्य सेवा के लिए भारत सरकार और सभी भारतीयों की ओर से आभार जताया और उनकी सराहना की।’’ उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय बलूशी की ओर से दिखाए गए साहस की सराहना करता है। भूषण ने कहा कि बलूशी को उनके साहसिक कार्य के लिए याद किया जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah

Mamata Banerjee और Suvendu Adhikari ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारत में शुरू होंगी 3 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी हरी झंडी