किसानों की अगली पीढ़ी के लिए कृषि जानकारियों के आंकड़े तैयार करें: शेखावत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2017

नयी दिल्ली। कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कृषि संबंधी ज्ञान और जानकारियों को इस तरह से व्यवस्थित करने का प्रयास करने की आवश्यकता है कि अगली पीढ़ी के किसानों को यह आसानी से उपलब्ध हो सके। मौजूदा समय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तहत आने वाले कृषिक्षेत्र के ज्ञान प्रबंधन निदेशालय (डीकेएम) को आईसीएआर की प्रौद्योगिकियों, नीतियों और अन्य गतिविधियों का विभिन्न अंशधारकों को प्रसार करने का अधिकार है।

शेखावत ने एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें तेजी से बदलती दुनिया के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता है। हमारे पास कृषि क्षेत्र के संबंध में अपार जानकारियां हैं और हम इनका पारंपरिक तौर पर प्रसार करते रहे हैं। अब हमें अगली पीढ़ी के किसानों को ध्यान में रखकर सोचने की आवश्यकता है जिनके पास इंटरनेट और फोन हैं।’’ उन्होंने कहा कि इंटरनेट और मोबाइल फोन के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए नये कृषि क्षेत्र के खोजों, प्रौद्योगिकियों और नीतियों से संबंधित आंकड़ों को इस तरह से तैयार किया जाना चाहिये कि वे आसानी से उपलब्ध हो सकें और उनका इस्तेमाल किया जा सके।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा