गुजरात में दलितों एवं आदिवासियों के खिलाफ बढ़े अपराध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2019

दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शुक्रवार को दावा किया कि गुजरात में पिछले पांच वर्षों में दलितों एवं आदिवासियों के खिलाफ अपराध के मामले में बढ़ोतरी हुई है जो भाजपा सरकार की विभाजनकारी और कुछ लोगों को अलग-थलग रखने की राजनीति को दिखाता है।

पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘गुजरात सरकार के अपने आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच वर्षों में दलितों के खिलाफ अपराध के मामलों में 32 फीसदी और आदिवासियों के खिलाफ अपराध के मामलों में 55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।’’उन्होंने कहा कि यह संख्या कम करके दी गई है, फिर भी यह सरकार की विभाजनकारी और कुछ लोगों को अलग-थलग रखने की राजनीति का एक और प्रमाण है।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा हमले को लेकर अहमद पटेल ने मोदी सरकार की आलोचना की

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों पर की थी गोलीबारी

Pakistan के प्रधानमंत्री ने रियाद में आईएमएफ प्रमुख से नए ऋण कार्यक्रम पर की चर्चा

Arvinder Singh Lovely की बगावत से मुश्किल में फंस सकती है कांग्रेस, इस पार्टी के लिए भी परेशानी

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल