डॉक्टरों पर किराये के घर खाली करने का संकट बेहद दुखद : हर्षवर्धन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

नयी दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के संकट से निपटने में लगे एम्स के चिकित्साकर्मियों को संक्रमण के डर से घर खाली कराने की मकान मालिकों की हरकत को व्यथित करने वाला बताते हुये मंगलवार को कहा कि सेवारत डाक्टरों के उत्साह में कमी लाने वाला कोई काम नहीं किया जाना चाहिये। डा हर्षवर्धन ने एम्स के रेसीडेंट डाक्टरों के संगठन (आरडीए) द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के संज्ञान में यह मामला लाने के लिये लिखे गये पत्र के हवाले से कहा कि दिल्ली, नोएडा, वारंगल और चेन्नई सहित अन्य स्थानों पर कोरोना के संकट से निपटने में अपनी सेवायें दे रहे चिकित्सा कर्मियों को किराये के घर खाली करने की मकान मालिकों की धमकी मिल रही है। यह बेहद व्यथित करने वाली बात है। 

 

इसे भी पढ़ें: देश में तीन सप्ताह तक जारी रहेगा लॉकडाउन, PM मोदी बोले- आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण

शाह को भेजे पत्र में आरडीए ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण के खतरे से भयभीत मकान मालिक चिकित्सा कर्मियों को मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं। कुछ डाक्टर अपने सामान के साथ सड़क पर आने को मजबूर भी हो गये हैं। आरडीए ने गृह मंत्री से इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया है। डा. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं दिल्ली, नोएडा, वारंगल और चेन्नई सहित अन्य स्थानों पर कोरोना के संकट से निपटने में अपनी सेवायें दे रहे चिकित्सा कर्मियों को किराये के मकान से निकाले जाने की जानकारी से बेहद व्यथित हूं। कोरोना के संक्रमण के डर से मकान मालिक चिकित्सा कर्मियों को मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं।’’ उन्होंने मकान मालिकों से दहशत में नहीं आने की अपील करते हुये कहा, ‘‘कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में लगे चिकित्साकर्मी सभी जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। वे किसी भी तरह से संक्रमण के वाहक नहीं हैं।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाना सभी के हित में: शाहनवाज हुसैन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मकान खाली करने की धमकी देने जैसी गतिविधियां चिकित्सा कर्मियों को हतोत्साहित करेंगी और इससे कोरोना से निपटने की समूची कवायद पटरी से उतर सकती है। डा हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘चिकित्सा कर्मियों की निस्वार्थ सेवा की पूरे देश ने रविवार को ही सराहना की, ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम उनके उत्साह को बरकरार रखें।’’ एम्स आरडीए के अध्यक्ष डा. आदर्श प्रताप सिंह ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में उनसे इस मामले में तत्काल कारगर कदम उठाने की अपील करते हुये मकान मालिकों को चिकित्सा कर्मियों से किराये के घर खाली नहीं कराने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana