क्रिप्टो करेंसी पार्टी या चीन के साथ एक बड़ी डील, ट्रंप अमेरिका से कुछ छिपा रहे हैं?

By अभिनय आकाश | May 24, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फेमस लाइन है I've been making deals all my life यानी मैं जीवनभर सौदे करता रहा हूं। कहते हैं राष्ट्रपति बनने के बाद कारोबारी हो या नेता कुछ प्रोटोकॉल को फॉलो करते हैं। लेकिन ट्रंप शायद हमेशा डील की खोज में ही रहते हैं। इसलिए बीती रात को ट्रंप ने अमेरिका में एक क्रिप्टो करेंसी की पार्टी की। 23 मई को बिटक्वाइन पिज्जा दिवस था और ट्रंप ने इस दिन को भी डील में बदल दिया। इस पार्टी के जरिए उन्होंने अपने क्रिप्टो करेंसी ट्रंप मेमेक्वाइन में 1258 करोड़ रुपए का निवेश करवाया। कभी हावर्ड तो कभी एप्पल से विवाद करने वाले ट्रंप इस पार्टी के बाद खुद विवादों में आ चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: केवल 8 घंटे में पस्त हो गया पाकिस्तान, आधी रात गुहार लगाने पहुंच गया अमेरिका, भारत ने क्या किया था ऐसा?

इस डिनर पार्टी में ट्रंप के क्रिप्टो करेंसी में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले 220 लोगों को बुलाया गया था। इसमें से टॉप 25 लोगों को पहले अलग से ट्रंप के साथ बैठने और चर्चा करने का मौका दिया गया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रंप की इस पार्टी में जस्टिस सन नामक चीन का एक नागरिक भी शामिल हुआ था। जस्टिन सन ने इससे जुड़ा वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिन सन ने ट्रंप से जुड़े क्रिप्टो करेंसी में कुल 790 करोड़ निवेश किया है। पूरी दुनिया से गिफ्ट लेने वाले ट्रंप ने इस पार्टी में जस्टिस सन जैसे सबसे बड़े चार निवेशकों को एक-एक लाख डॉलर की घड़ी भी गिफ्ट की। हालांकि ट्रंप को पता है कि जो पैसे गिफ्ट में गिए गए हैं, उससे ज्यादा पैसा वो डील में कमा चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अपने क्रिप्टो निवेशकों के लिए आयोजित एक विशेष डिनर के दौरान वर्जीनिया के स्टर्लिंग में ट्रम्प नेशनल गोल्फ़ क्लब के बाहर प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाली। डिनर में उपस्थित लोगों में चीनी मूल के अरबपति जस्टिन सन भी शामिल थे, जिन्होंने अंदर से फुटेज को एक्स पर पोस्ट किया। दावा किया जा रहा कि इस पार्टी में आए 220 लोगों में से आधे से ज्यादा अमेरिकी नागरिक नहीं थे। इसीलिए जब अमेरिका में ट्रंप की क्रिप्टो करेंसी वाली पार्टी हो रही थी उस दौरान सैकड़ों लोग बाहर इस पार्टी का विरोध कर रहे थे। लोगों ने  अमेरिका इज नॉट फॉर से।  क्रिप्टो भ्रष्टाचार बंद करो। गेस्ट लिस्ट जारी करो। जैसे नारे लगाकर ट्रंप की क्रिप्टो डील पार्टी का विरोध किया।  

Latest World News in Hindi at Prabhasaksh 

प्रमुख खबरें

नाइजीरिया में अमेरिका का कड़ा प्रहार: ISIS पर एयरस्ट्राइक, ईसाइयों की सुरक्षा पर उठते सवाल

सालों का टूटा रिकॉर्ड! सोना-चांदी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, वैश्विक तनाव बना मुख्य वजह

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष