राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे, पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाल ही में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के लिए रवाना हुए, जहां वे पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित निवासियों से मिलेंगे। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि उनका दौरा पाकिस्तानी आक्रमण के शिकार हुए शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए है।
राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाल ही में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे। मीर ने कहा, "राहुल गांधी पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मिलने पुंछ जा रहे हैं। वह पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाना चाहते हैं।"
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह राहुल गांधी का घाटी का दूसरा दौरा होगा। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। हमले के बाद पिछले महीने जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि आतंकी हमले के पीछे का मकसद देश के लोगों को बांटना था और उन्होंने आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए राष्ट्रीय एकता की जरूरत पर जोर दिया।
इसे भी पढ़ें: नक्सलवाद की आ चुकी है शामत! सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पप्पू लोहरा समेत दो नामी नक्सलियों को किया ढेर
शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी राहुल गांधी के दौरे की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा, "हां, वे पुंछ जाएंगे। वे वहां लोगों से मिलेंगे और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। मैं इसकी पहल करने के लिए टीएमसी का शुक्रगुजार हूं। उनके पांच सदस्य यहां आए और सड़क मार्ग से दौरा किया। वे पुंछ गए और अब वे राजौरी में हैं। फिर जम्मू जाएंगे। यह अच्छा है कि वे यहां आए और लोगों की बात सुन रहे हैं। और हमें लगता है कि ऐसे मुश्किल समय में कुछ लोग हमारे साथ खड़े हैं।"
पुंछ में भीषण गोलाबारी हुई
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच पुंछ सेक्टर में करीब दो सप्ताह पहले भीषण गोलाबारी हुई थी, जब भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।
इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh Tourism Day: समृद्ध विरासत और गौरव का दर्शन कराता है मध्यप्रदेश का पर्यटन
इन लक्ष्यों में बहावलपुर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय शामिल थे।
पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद, 8 से 10 मई के बीच जम्मू क्षेत्र, खासकर पुंछ में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी, मिसाइल और ड्रोन हमलों की बाढ़ आ गई, जिसके परिणामस्वरूप 27 लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हो गए।
#WATCH | J&K: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi reaches Poonch.
— ANI (@ANI) May 24, 2025
He will be meeting the families affected by cross-border shelling by Pakistan. pic.twitter.com/yKoD8lUQ4S
अन्य न्यूज़













