IPL 2024: अगर मुझे दो मैच खेलने को मिलते... CSK ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर का बड़ा बयान

By Kusum | May 09, 2024

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर ने एक बड़ी बात कही है। उनको इस सीजन अभी तक एक ही मैच खेलने को मिला है, लेकिन वे इससे निराश नहीं हैं। उनका कहना है कि भले ही उनको दो ही मैच सीजन में खेलने को मिलें, लेकिन वे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये टीम कॉम्बिनेशन के चलते ऐसा होता है और टीम को सफलता मिली है तो अच्छा लगता है। मिचेल सैंटनर पिछले कुछ सीजन टीम के लिए लगातार खेल हैं, लेकिन आईपीएल 2024 में उनको सीधे 11वें मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। 


मिचेल सैंटनर ने सीएसके की सोशल मीडिया टीम को दिए इंटरव्यू में कहा कि, यहां तक कि अगर मुझे दो मैच खेलने को मिलते हैं तो मैं अपना बेस्ट उन दो मैचों में दूंगा। अगर ज्यादा मैच खेलने को मिलते हैं तो अच्छा है, अगर नहीं मिलते तो भी मैं खुश हूं। क्योंकि ये टीम की सफलता के बारे में है और अपनी टीम की सहायता करने के बारे में हैं। उन्होंने ऐसा इसलिए भी कहा कि क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन के कारण कई बार अच्छे खिलाड़ी भी प्लेइंग इलेवन में खेल नहीं पाते। इसके पीछे का कारण ये भी है कि आईपीएल में सिर्फ चार ही विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं। 


बता दें कि, मिचेल पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर खेलते उतरे। उन्होंने बतौर बल्लेबाज 11 रन बनाए और 10 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। मिचेल सैंटनर ने गेंदबाजी में पारी की शुरुआत की थी और तीन ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और एक सफलता भी हासिल की। उन्होंने खुद को पहले ही मैच में साबित किया। मिचेल सैंटनर सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा आईपीएल में रहे हैं। 2019 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने 16 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी की और कुल 67 रन बनाए हैं। बतौर गेंदबाज मिचेल सैंटनर को 16 मैचों में 14 विकेट मिले हैं। 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh में 14 लोकसभा सीट पर एक बजे तक 39 प्रतिशत से अधिक मतदान

BJD Vs BJP की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी? अबकी बार Odisha में किस पार्टी की बनेगी सरकार?

Jammu-Kashmir: बारामूला संसदीय सीट पर हुआ मतदान, बड़ी संख्या में लोगों ने डाला वोट

Delhi: मेट्रो स्टेशनों पर लिखी मिली धमकी, AAP का आरोप, CM केजरीवाल पर हमले की हो रही तैयारी