क्यूबा की संसद का नया संविधान, देश के बाजार को दुनिया के लिए खोला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2018

हवाना। क्यूबा की नेशनल असेंबली ने एक नया संविधान अपनाया है जिसके तहत देश के बाजार को दुनिया के लिए खोला जा रहा है, लेकिन उसकी अर्थव्यवस्था और देश की कमान अभी भी कम्युनिस्ट पार्टी के नियंत्रण में ही रहेगी। नए संविधान पर इस साल के अंत तक एक राष्ट्र स्तरीय जनमत संग्रह कराया जाएगा। राष्ट्रपति मिगुअल डियाज - केनल ने संसद के दो दिवसीय सत्र के समापन पर कहा , “ इसे चर्चा और मतदान के लिए सामने रखने के बाद क्यूबा के नागरिक , क्रांति की रक्षा करने के प्रयास में और अधिक एकजुट होंगे।

राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि क्यूबा का हर नागरिक संविधान के हिसाब से अपने विचारों को पूरी आजादी के साथ सामने रख सकता है जो देश के वर्तमान और भविष्य को प्रतिबिंबित करता है। हालांकि बहुदलीय व्यवस्था में इन विचारों को नहीं उठाया जा सकता। अनुच्छेद 224 एक बार फिर क्यूबा की राजनीतिक व्यवस्था की समाजवादी प्रकृति के साथ ही “ एकमात्र कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई वाली भूमिका ” को साबित करता है। नकदी का संकट झेल रहे क्यूबा पर अमेरिका ने पिछले चार दशकों से व्यापार करने पर रोक लगा रखी है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा