मुद्रा की स्थिति सामान्य, सभी ATM ठीक चल रहे हैं: आर्थिक मामलों के सचिव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

नयी दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने कहा कि बाजार में मुद्रा की स्थिति पूरी तरह सामान्य है और देश भर में एटीएम सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में हर जगह चलन में मुद्रा मात्रा में उपलब्ध है और कहीं से इसकी कमी की कोई रिपोर्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पांच - छह राज्यों में मुद्रा की कमी महसूस की गयी थी। इस कमी को दूर करने के लिए सरकार तथा रिजर्व बैंक ने कई कदम उठाये थे।

गर्ग ने कहा, ‘वास्तविता यह है कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में चलन में मुद्रा में शुद्ध रुप से वृद्धि दिख रही है। पिछले 3-4 दिनों में 4,000 करोड़ रुपये की बेशी जमा हुई है।’ 

उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटे के संदर्भ में उन्होंने कहा कि स्थितियां ठीक हैं। आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा, ‘वृद्धि के मानदंड काफी मजबूत हैं। वृहत आर्थिक मानदंड भी मजबूत बने हुए हैं। मुद्रास्फीति दायरे में है। इसीलिए वृहत आर्थिक मोर्चे पर अर्थव्यवस्था अच्छा कर रही है और हमने आर्थिक वृद्धि के अनुमान में कमी आने या राजकोषीय घाटे में वृद्धि को लेकर कोई अनुमान नहीं जताया है।’

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान