CWG 2018: जारी है भारत की बेटियों का कमाल, संजीता चानू ने जीता स्वर्ण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2018

गोल्ड कोस्ट। भारोत्तोलक संजीता चानू ने राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतते हुए 53 किलो वर्ग में स्नैच के नये रिकार्ड के साथ भारत को दूसरे दिन शानदार शुरूआत दिलाई। चानू ने कुल 192 किलो ( 84 और 108 किलो ) वजन उठाकर पीला तमगा जीता ।वह पापुआ न्यू गिनी की लोआ डिका तोउआ से आगे रही जिसने 182 किलो वजन उठाया। संजीता ने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो वर्ग में स्वर्ण जीता था। उसने भाीरत की स्वाति सिंह का ही ग्लास्गो में बनाया 83 किलो का स्नैच का रिकार्ड तोड़ा । संजीता ने पिछले साल राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में 195 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान