CWG scam: ईडी ने एक निर्माण कंपनी की 11.28 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 05, 2018

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेल से जुड़ी मनी लाड्रिंग जांच के संबंध में एक निर्माण कंपनी की 11.28 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। यह कार्रवाई ईडी द्वारा टाइमिंग, स्कोरिंग एंड रिज्लटिंग प्रणाली लगाने के संबंध में पांच साल पहले दायर मुकदमे में की गयी है। जांच एजेंसी ने कहा कि उसने एकेआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की संपत्ति को मनी लांड्रिंग निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त करने के प्राथमिक आदेश दिये हैं।

इनमें हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में स्थित 5.98 करोड़ रुपये की एक संपत्ति तथा एक बैंक खाते में पड़ी 5.29 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। उल्लेखनीय है कि राजधानी में 2010 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान कथित भ्रष्टाचार के कई मामले उछले थे। ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां अलग-अलग मामलों की जांच कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana