By दिनेश शुक्ल | Nov 21, 2020
खरगौन। मध्य प्रदेश के खरगौन जिला मुख्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत रविवार, 22 नवम्बर को को 9 बजे से रोटरी क्लब एवं आम जनता के सहयोग से पांच किमी की साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए डीआरपी लाइन मैदान पहुंचेगी।
अपर कलेक्टर बीएस सोलंकी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया मूवमेंट एक पहल है। इसके तहत लोगों को अपनी आयु के हिसाब से शारीरिक कसरत व योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सके और स्वस्थ्य देश का निर्माण कर सके। जिले के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह साइकिल रैली निकाली जा रही है।