Cyrus Poonawala ने टीका निर्माण में उत्कृष्ट कार्य किया, भारत रत्न मिलना चाहिए : Sharad Pawar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2024

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने टीका उत्पादन के क्षेत्र में काम के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के संस्थापक डॉ. साइरस पूनावाला की प्रशंसा की और उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की।

पवार डॉ. पूनावाला को ‘मोहन धारिया राष्ट्रनिर्माण पुरस्कार से सम्मानित करने के बाद बोल रहे थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख ने कहा, ‘‘टीका निर्माण में उनका काम उत्कृष्ट है। शुरुआत में, सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया। हम इससे संतुष्ट नहीं थे, लेकिन बाद में सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया।’’

पवार ने कहा, ‘‘विश्व स्तर पर टीके के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए, मेरी दृढ़ राय है कि सरकार को उनकी मान्यता को केवल पद्म भूषण पुरस्कार तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए क्योंकि वह भारत रत्न के हकदार हैं। देश, दुनिया और मानवता के लिए जिस तरह का काम उन्होंने किया उसको पहचान मिलनी चाहिए।’’

पवार ने कहा कि यह उम्मीद करना उचित है कि सरकार पूनावाला को भारत रत्न से सम्मानित करने पर गंभीरता से विचार करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी कोविड-19 महामारी के दौरान पूनावाला और एसआईआई के योगदान की सराहना की।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी