डी गुकेश को चैंपियन बनने पर मिली इतनी प्राइज मनी, एमएस धोनी को भी छोड़ा पीछे

By Kusum | Dec 13, 2024

भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र के चैंपियन बने हैं। वहीं गुकेश की उम्र महज 18 साल है और उन्हें इस दौरान जीत हासिल करने पर एक बड़ी प्राइज मनी भी मिली है। 


वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की गिनती खेल की दुनिया की सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाली चैंपियनशिप में शुमार की जाती है। इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले प्लेयर्स के बीच 21 करोड़ रुपये की धनराशि को बांटा जाता है, जिससे इस बार भारत के डी गुकेश को चैंपियनशिप जीतने पर कुल 11.45 करोड़ रुपये मिले हैं, जो यदि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी की सैलरी से देखा जाए तो वह काफी ज्यादा है, जिन्हें अगले सीजन के लिए सीएसके ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसके अलावा चीन के डिंग लिरेन जिनको हार का सामना करना पड़ा उन्हें 9.75 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है। 


चेस के खेल की इंटरनेशनल संस्था फिडे के नियमों के अनुसार फाइनल में खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों को यहां तक सफर तय करने के दौरान उन्होंने जितने भी मैच जीते उसकी भी प्राइज मनी दी जाती है। जिसमें डी गुकेश को जो 11.45 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली है उसमें उन्हें फाइनल मुकाबले से मिली जो तीन मैचों में जीत मिली थी उसकी भी कुल 5.07 करोड़ रुपये और उन्हें इस प्राइज मनी में मिलाकर दी गई है। 

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन