By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2020
नयी दिल्ली, खुदरा क्षेत्र के डी-मार्ट ब्रांड के प्रवर्तक राधाकिशन दमानी ने पीएम-केयर्स और अन्य राज्य के राहत कोषों को कुल 155 करोड़ रुपये का दान दिया है। डी-मार्ट पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें से 100 करोड़ रुपये पीएम-केयर्स कोष और 55 करोड़ रुपये 11 राज्य सरकारों के राहत कोष में जाएंगे।
पीएम-केयर्स कोष कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए राहत राशि जुटाने के लिए बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की नवीनतम रपट के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को 3,000 के पार पहुंच गयी।