दलाई लामा ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया, कहा- जनरल रावत के दीर्घकालिक योगदान को सलाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2021

धर्मशाला।तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने तमिलनाडु में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया। वायु सेना ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भोपाल से है नाता, 2 सप्ताह पहले 10 दिन के लिए आए थे भोपाल

दलाई लामा ने कहा, ‘‘मैं जनरल और उनके साथियों के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजन के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश की सेवा में जनरल रावत के दीर्घकालिक योगदान को सलाम करता हूं।

प्रमुख खबरें

Paris Olympics 2024: कौन है स्टार एथलीट MR Poovamma? जो डोप में फंसी, बैन लगा लेकिन टूटी नहीं और बनी सब के लिए उदाहरण

राजस्थान के कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी, तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान

Gautam Adani ने अहमदाबाद में किया मतदान, वोट डालने के बाद ये बोले दिग्गज उद्योगपति

Ananya Birla ने बड़ी घोषणा करते हुए चुना बिजनेस, भारी मन से अपने पैशन को कहा अलविदा