डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्याणी, बताया इस दिन बनेंगे आईपीएल में पहली बार 300 रन

By Kusum | Mar 24, 2025

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने हैरतअंगेज भविष्यवाणी कर डाली है। दरअसल, उन्होंने वह तारीख बता दी है जिस दिन आईपीएल 2025 में पहली बार 300 रन का आंकड़ा पार होगा। बता दें कि, आईपीएल 2025 के दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बना डाले थे। अभी तक कई टीम आईपीएल में 250 से ज्यादा रन बना  चुकी हैं। लेकिन 300 का आंकड़ा किसी ने पार नहीं किाय है। अब डेल स्टेन का कहना है कि 17 अप्रैल को आईपीएल में पहली बार एक पार में 300 रन बनेंगे। 


डेल स्टेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि, मेरी एक छोटी सी भविष्यवाणी है। 17 अप्रैल को आईपीएल इतिहास में पहली बार 300 रन बनेंगे। कौन जानता है क्या पता जब ये हो रहा होगा तब मैं भी ये मैच देखने के लिए वहां मौजूद रहूं। डेल स्टेन जाहिर तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद की सीजन में आक्रामक शुरुआत से प्रभावित हुए हैं। स्टेन जो खुद 2013-2015 तक हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। 


स्टेन ने खास तौर से 17 तारीख को इस रिकॉर्ड के लिए चुना है। उस दिन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का मैच खेला जाएगा। ये भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। बता दें कि, जब हैदराबाद और मुंबई पिछले सीजन आमने-सामने आए थे, तब मुंबई ने 277 रन बना डाले थे। जिसके जवाब में मुंबई ने भी 246 रन बनाए थे लेकिन 31 रन से मैच गंवा बैठी थी।

प्रमुख खबरें

गुलाब की पंखुड़ी और दूध देगा गजब का निखार, जानिए Face Pack बनाने का तरीका

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया