भदोही में दलित दंपति और परिजनों पर हमला, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2025

भदोही जिले के एक गांव में कुछ लोगों ने दलित दंपति और उसके परिवार पर कथित रूप से लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह ऊंज थाना क्षेत्र के अनइच्छ गांव की है जब दीपक कुमार पासी ने बंटाई पर लिये खेत में पशु द्वारा उरद की फसल बर्बाद किए जाने की शिकायत गांव के निवासी राजाराम यादव से की।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने शिकायत के हवाले से बताया कि इस बात से गुस्से में आए यादव और उसके परिवार ने दीपक को जातिसूचक अपशब्द कहते हुए उस पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि दीपक की पत्नी को बाल से पकड़ कर खेत में घसीट-घसीट कर पीटा गया और बचाव में आए दीपक के परिजनों पर भी हमला किया। एसपी ने बताया कि दीपक और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके परिवार के बाकी चार सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं।

घटना के बाद शिकायत लेकर थाने पहुंचे पीड़ितों को पुलिस ने बिना कार्रवाई किए लौटा दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाईं। अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच का जिम्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा को सौंप दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया