By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2018
उन्नाव। उन्नाव जिले के बारा सगवर क्षेत्र में कुछ अज्ञात युवकों ने साइकिल से अपने घर जा रही एक युवती को जिंदा जला डाला। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बारा सगवर थाना क्षेत्र के सतनी बाला खेड़ा गांव की निवासी मोनी (18) बृहस्पतिवार की शाम ढेढा इलाके में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से खरीददारी कर साइकिल से अपने घर लौट रही थी। तभी गांव के पास ही सुनसान क्षेत्र में कुछ अज्ञात युवकों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। गम्भीर रूप से झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।