राजस्थान में गोबर लेने गयी दलित नाबालिग से स्कूल के बाथरूम में किया गया दुष्कर्म

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2022

बाड़मेर। राजस्थान की सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग युवती के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार घटना शनिवार (24 सितम्बर) की है। एक सरकारी स्कूल के बाथरूम में आरोपी ने उसकी बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। गुडामालानी थाना अधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि आरोपी की पहचान गोपाल सिंह के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: बाराबंकी में सरकारी अस्पताल में डेढ़ वर्षीय बच्‍ची की मौत के बाद हंगामा, जांच समिति गठित

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार शनिवार को 16 वर्षीय नाबालिग पीड़िता अपने घर से गाय का गोबर लेने के लिए निकली थी। इस दौरान गांव के सरकारी स्कूल के पास बैठे आरोपी ने पीड़िता को बताया कि स्कूल के बाथरूम के पास गाय का गोबर पड़ा है। इसके बाद जैसे ही पीड़िता गोबर लेने के लिए स्कूल के भीतर गई, आरोपी ने उसे पकड़ लिया और स्कूल के बाथरूम में ही उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!