By Kusum | May 09, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष चल रहा है। ऐसे में पाकिस्तान कथित तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भारतीय नागरिकों को निशाना बनाकर साइबर अटैक करने की कोशिश कर रहा है। खुफिया एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है। जिसमें लोगों को अंजाम फाइल या लिंक को खोलने के लिए सावधान किया गया है। इनका इस्तेमाल साइबर अटैक में किया जा सकता है।
भारती सशस्त्र बल पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले कर रहे हैं, जिसमें इस्लामाबाद जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। पड़ोसी देश ने कथित तौर पर जवाबी कार्रवाई में साइबर कैंपेन शुरू किया है। पाकिस्तान निजी जानकारी और वित्तीय डाटा चोरी करने के लिए मैलवेयर फैलाने के लिए वॉट्सऐप, ईमेल, फेसबुक और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहा है।
इसी प्रकार के एक मैलवेयर का नाम डांस ऑफ द हिलेरी वायरस है, जिसे वीडियो फाइल या डॉक्यूमेंट के तौर पर फैलाया जा रहा है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि एक बार सक्रिय होने पर, वायरस मोबाइल इस्तेमालों या कंप्यूटरों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे हैकर्स को बैंक क्रेडेंशियल समेत प्राइवेसी डाटा का एक्सेस मिल सकता है।
साथ ही इस वायरस से संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट के जरिए आता है। खासतौर पर जिनके फाइल नाम.exe में खत्म होते हैं जैसे कि taskche.exe आदि। ऑथोरिटी यूजर्स से किसी भी अंजान फाइल पर क्लिक करने या उसे खोलने से बचने की अपील की गई है।
Technology News in Hindi at Prabhasakshi