By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2023
नयी दिल्ली। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने सोमवार को बताया कि सोनी लिव और स्टूडियो नेक्स्ट के अगले व्यवसाय प्रमुख दानिश खान होंगे। वह खासतौर से डिजिटल पेशकश पर ध्यान देंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि नीरज व्यास हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनलों सैट, सब, पल और हिंदी फिल्मों के व्यवसाय प्रमुख के रूप में हिंदी के मनोरंजन की देखरेख करेंगे।
खान और व्यास सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन पी सिंह को रिपोर्ट करेंगे। ये नियुक्तियां एक जून 2023 से प्रभावी होंगी।