दिल्ली की 8वीं कक्षा की छात्रा ने योग कर दर्ज कराया इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2021

आदर्श नगर में रहने वाली नीती मित्तल ,जिनके पिता श्री अनिल मित्तल एवं माता श्रीमती रजनी मित्तल हैं। पिता व्यापारी हैं व माता जी घर संभालती हैं।नीती मित्तल जो कि एस डी पब्लिक स्कूल ,पीतमपुरा ,दिल्ली की 8वीं कक्षा की छात्रा हैं उन्होंने 2 मिनट में 31 बैकवर्ड बेन्डिंग योग आसन करके अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है।नीती के योग गुरु हेमन्त शर्मा का कहना है कि वह तीसरी कक्षा में थीं तब से योग शुरू किया व मेहनत व परिश्रम के कारण उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग का परचम लहराया है।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के कोच ने भी माना, कहा- खिलाड़ियों को IPL खेलने से रोकना काफी मुश्किल

2020 में ही आर्टिस्टिक योग प्रतियोगिया जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई थी उसमें भी उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया था साथ ही 2015 से अब तक लगातार दिल्ली स्टेट प्रतियोगिया में भी उच्च स्थान प्राप्त करके अपने गुरु व विद्यालय को गौरवान्वित किया है।नीती मित्तल का कहना है कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है, योग को शिक्षा से जोड़ा जाना चाहिए ताकि हर व्यक्ति योग का लाभ पा सके। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट व मेडल विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा प्रदान किया गया ,उन्होंने इस बड़ी कामयाबी के लिए छात्रा को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

प्रमुख खबरें

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें

झारखंड और भाजपा का दिल का नाता, PM Modi बोले- कांग्रेस और जेएमएम में लूट तथा भ्रष्टाचार करने की चल रही रेस

Andhra Pradesh Assembly Elections : अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे धर्मावरम के बुनकरों को नई सरकार से है काफी उम्मीद

Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण