ससुराल के खर्च पर बहू ने कनाडा जाकर दिया पति को धोखा, लगा दी परिवार को लाखों की लगी चपत, मामला दर्ज

By रितिका कमठान | Dec 09, 2023

पंजाब से लोगों का कनाडा जाना सबसे आम है। पंजाब में कई लोग कनाडा जाकर नौकरी करने या खुद का काम करने की सोच रखते हैं फिर पंजाब छोड़कर कनाडा में ही बस जाते है। पंजाब से बड़ी संख्या में हर वर्ष लोग कनाडा जाते है। इसी बीच ऐसा मामला सामने आया है जहां पत्नी ने पति को कनाडा जाने के बाद धोखा दे दिया है।

 

जानकारी के मुताबिक मामला पंजाब के नवांशहर में सामने आया है। यहां एक महिला ने कनाडा में आइलेट्स करने के बाद स्टडी करने के लिए शादी से पहले और बाद में ससुराल पक्ष वालों से 40 लाख रुपये लिए। शादी के बाद महिला ने पति को कनाडा की नागरिकता दिलवाने से इंकार कर दिया। इस मामले में अब पीड़ित युवक ने अपनी पत्नी और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

 

जानकारी के मुताबिक इस संबंध में एसएसपी को शिकायत दी गई है। इस शिकायत के मुताबिक हरदीप कौर पत्नी मनजीत कौर निवासी नवांशहर का कहना था कि अक्टूबर 2017 में भूपिंदर सिंह परिवार का उनसे संपर्क हुआ। परिवार ने उनके बेटे मनदीप के साथ अपनी बेटी प्रभदीप कौर की शादी करने की इच्छा जताई। बेटी प्रभदीप कौर आइलेट्स की परीक्षा पास कर चुकी है। इसके बाद 2017 में दोनों की सगाई है। इसके बाद लड़की के कहने पर मनदीप के परिवार ने कनाडा जाने के लिए आर्थिक सहायता देनी शुरु की। सबसे पहले उसके खाते में 10,48,000 रुपए डलवाए गए। इसके बाद उनसे पढ़ाई के लिए और पीआर के लिए 40 लाख रुपये लिए। वर्ष 2018 में प्रभदीप लौटकर भारत आई और उसकी मनदीप के साथ 13 अक्टूबर को शादी हुई। वापस लौटने के दौरान भी महिला को 1.50 रुपये के गिफ्ट्स दिए गए।

 

इसके बाद महिला का पति भी कनाडा पहुंचा मगर वहां महिला का व्यवहार मनदीप के लिए बिलकुल बदला रहा। प्रभदीप ने पति का नाम फाइलों में शामिल नहीं करवाया बल्कि अपने पिता का नाम शामिल करवाया। इसके बाद महिला प्रभदीप कौर ने इमीग्रेशन फाइल में शादीशुदा होने के बाद भी खुद को तलाकशुद के तौर पर पेश किया। पीआर नहीं दिलाने को लेकर महिला ने पति के परिवार के साथ धोखा किया है। इस मामले के बाद महिला प्रभदीप के पति मनदीप ने शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी