Davis Cup: इटली को 2-1 से हराकर कनाडा टूर्नामेंट के फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2022

फेलिक्स ऑगर-एलियासिम ने शनिवार को यहां अपने एकल और युगल दोनों मुकाबले जीते जिससे कनाडा ने इटली को 2-1 से हराकर दूसरी बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। इस साल अपने करियर के चारों खिताब जीतने वाले 22 साल के ऑगर-एलियासिम अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कनाडा को पहला डेविस कप खिताब दिलाकर सत्र का अंत करना चाहेंगे। स्पेन के मलागा में नौ हजार दर्शकों के सामने लोरेंजो सोनेगो ने डेनिस शापोवालोव को 7-6 (4), 6-7 (5), 6-4 से हराकर इटली को बढ़त दिलाई।

इसे भी पढ़ें: IND Vs NZ : रद्द हुआ दूसरा वनडे मैच, बारिश ने बिगाड़ा खेल

ऑगर-एलियासिम ने लोरेंजो मुसेटी को 6-3, 6-4 से हराकर मुकाबले को निर्णायक युगल मैच में खींचा। दुनिया के छठे नंबर के एकल खिलाड़ी ऑगर-एलियासिम ने इसके बाद वासेक पोसपिसिल के साथ मिलकर मातियो बारेतीनी और फाबियो फोगनीनी को 7-6 (2), 7-5 से हराकर कनाडा को जीत दिलाई। ऑगर-एलियासिम, शापोवालोव और पासपिसिल तीनों कनाडा की उस टीम का हिस्सा थे जिसे 2019 के फाइनल में स्पेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। कनाडा ने इस साल टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड धारक के रूप में जगह बनाई थी। टीम ने गत चैंपियन रूस की जगह ली जिसे यूक्रेन पर हमले के कारण निलंबित किया गया था।

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया