डीसी राघव शर्मा ने बीमा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By विजयेन्दर शर्मा | Nov 22, 2021

ऊना   पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी ने अधिक से अधिक किसानों से फसल बीमा योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि 20 दिसंबर तक जिला ऊना के किसान 31 रुपए प्रति आम के पेड़ के प्रीमियम पर बीमा करा सकते हैं, जिसमें बीमित राशि 620 रुपए प्रति पेड़ होगी। जबकि संतरा, किन्नू जैसे सिट्रस पौधों का बीमा कराने के लिए किसान को 24.75 रुपए प्रीमियम देना होगा और बीमित राशि 520 रुपए प्रति पेड़ रहेगी। सिट्रस पौधों का बीमा 14 फरवरी 2022 तक करवाया जा सकता है।

 

राघव शर्मा ने कहा कि पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान मौसम की विषमताओं से उपज की क्षति से हुए नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। ऊना जिले में मौसम आधारित बीमा, फसल बीमा एग्रीकल्चर इश्योरेंस कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है। जिन किसानों ने उद्यान की फसलों के लिए बैंक से लोन ले रखा है, उनका बीमा बैंक स्वतः करते हैं और जो ऋणी किसान योजना में भाग नहीं लेना चाहते, वह बैंक को अंतिम तिथि से 7 दिन पहले लिखित में घोषणा पत्र दे सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: थलाईवी” के निर्देशक विजय 28 को आएंगे शिमला, देंगे निर्देशन के टिप्स

 

राघव शर्मा ने कहा कि जिन किसानों ने कहीं से ऋण नहीं ले रखा एवं उन्हें अपने उद्यान के पौधों का बीमा करवाना है, वो नजदीकी लोक मित्र केंद्र या बागवानी विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-116-515, 0172-2538046 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर उप-निदेशक बागवानी विभाग डॉ. अशोक कुमार धीमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

Congress की सरकार आने पर SC/ST से छीनकर धार्मिक आधार पर दिया जाएगा आरक्षण? PM मोदी ने शहजादे की कौन सी खतरनाक चाल का किया जिक्र

Summer Coolers Recipe: चिलचिलाती गर्मी को मात देने के लिए, घर पर आसानी से बनाएं समर ड्रिंक्स

Aavesham OTT Release: फहद फासिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कब और कहां देखें

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान हुआ