By अनुराग गुप्ता | Feb 23, 2018
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर दिल्ली पुलिस पहुंची है। आपको बता दें कि DCP हरविंदर सिंह की टीम CM आवास पहुंची है। इस दौरान पुलिस स्टाफ से पूछताछ करेंगी और CCTV को खंगालेगी और माना जा रहा है कि केजरीवाल से भी पूछताछ हो सकती है। दरअसल, मुख्य सचिव के साथ मारपीट मामले में पुलिस पूछताछ करने के लिए CM आवास में स्टॉफ के साथ पूछताछ करेगी।
इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि जिस जगह पर सीएम केजरीवाल ने बैठक की थी, वह उनकी गुफा है और वहां पर सीसीटीवी नहीं लगे है।