CRPF में दारोगा देवेंद्र सिंह का शव सड़क किनारे मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2020

मथुरा। सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में दारोगा देवेंद्र सिंह का शव बुधवार की सुबह सड़क के किनारे पड़ा मिला। परिवार द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। प्राप्त शिकायत के आधार पर गोवर्धन के थाना प्रभारी लोकेश सिंह भाटी ने बताया, ‘‘देवेंद्र सिंह तुगलकाबाद में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। बेटे के जन्मदिन के लिए मंगलवार शाम सात बजे वह दिल्ली से बाइक से आ रहे थे।’

इसे भी पढ़ें: सुशांत मामले में BMC ने बिहार पुलिस को लिखा पत्र, कहा- बातचीत के लिए डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल करें

उन्होंने बताया, ‘‘लेकिन सिंह घर नहीं पहुंचे और फोन करने पर वह कॉल भी नहीं ले रहे थे। ऐसे में चिंतित परिजन जब उन्हें खोजने निकलते तो बुधवार की सुबह उनका शव अड़ींग रोड पर मिला। अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, हालांकि पहली नजर में मामला दुर्घटना का लगता है। थाना प्रभारी ने बताया कि बाकि बातें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेंगी। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन