कलियुगी बेटे को मिली फांसी की सजा, मां की हत्या करने के बाद किया था ऐसा...

By टीम प्रभासाक्षी | Jul 09, 2021

महाराष्ट्र के कोल्हापुर एक कलियुगी बेटे की दिल दहला देने वाली वारदात पर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल यहां एक बेटे ने शराब के लिए पैसे ना मिलने पर अपनी 62 वर्षीय मां को मौत के घाट उतार दिया लेकिन इंसानियत और मां-बेटे के रिश्ते को उस समय शर्मसार कर दिया, जब कलियुगी बेटा मां की हत्या कर उसके शरीर के अंगों पर नमक मिर्च लगाकर खा गया। आपको बता दें कि साल 2017 में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया था और गुरुवार को ही कोर्ट ने इस मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस मामले दुर्लभतम बताया और आरोपी सुनील कुचिकोरनी को फांसी की सजा दी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक आरोपी ने अपनी मां के शव को शरीर चीरकर सारे अंग निकाल लिए। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: दो घंटे में ही गिरफ्तार हुआ महंत की हत्या का आरोपी, जानिए पूरा मामला 

पुलिस को था नरभक्षण का शक

पुलिस को इस मामले में नरभक्षण का शक था क्योंकि जब आरोपी को पकड़ा गया तो उसकी 62 वर्षीय मां के शरीर के अंग रसोई में नमक,तेल और मिर्च पाउडर लगे हुए पाए गए और साथ ही आरोपी के मुंह में भी खून लगा हुआ था। पड़ोसियों ने आरोपी के हाथ में खून देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। जब इस घटना का खुलासा हुआ तो जिसने भी इस खबर के बारे में सुना हर किसी का दिल दहल गया। महाराष्ट्र कोल्हापुर के मकड़वाला वसाहाट की यह घटना है। शराब के आदी इस आरोपी को जब मां ने शराब के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया तो धारदार हथियार से उसने अपनी मां की हत्या कर दी। 

इसे भी पढ़ें: हैती के राष्ट्रपति की हत्या मामले में दो हैती मूल के अमेरिकी नागरिक को किया गिरफ्तार 

दुर्लभतम मामला मानते हुए सुनाई फांसी की सजा

मां की हत्या करने के बाद उसने शरीर के दाहिने भाग को खोलकर दिल, किडनी और आंतों समेत कई अन्य शारीरिक अंग निकाल कर किचन में रख दिए। मामले में कोई चश्मदीद ना होने की वजह से परिस्थिति के अनुसार सबूतों के आधार पर कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। इस मामले में 12 गवाहों से पूछताछ की गई थी।

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध