कोरोना चेन तोड़ने आगे आए व्यापारी संगठन, हजरतगंज और अमीनाबाद के बाजार बंद करने का फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2021

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के मद्देनजर व्यापारियों ने इस वायरस की श्रंखला को तोड़ने के लिए बृहस्पतिवार से हजरतगंज और अमीनाबाद समेत सभी प्रमुख बाजार बंद रखने का फैसला किया है। हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव विनोद पंजाबी ने यहां बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसोसिएशन ने 15 से 18 अप्रैल तक बाजार स्वैच्छिक रूप से बंद रखने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम को इस बंदी की समीक्षा की जाएगी, हालांकि आवश्यक सेवाओं को सरकार के निर्देशों के मुताबिक जारी रखा जाएगा। अमीनाबाद में विभिन्न व्यापारिक संगठन जैसे झंडेवाला पार्क व्यापार मंडल, स्टेट बैंक व्यापार मंडल और दिलदार व्यापार मंडल वगैरह ने भी अपनी-अपनी दुकानें 15 से 21 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने कहा कि हालांकि शादियों का दौर चल रहा है और नवरात्रि तथा रमजान भी शुरू हो चुके हैं, मगर फिर भी हमने अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है क्योंकि कारोबार से ज्यादा जरूरी जिंदगी बचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा नहीं की है, ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम खुद आगे बढ़कर कोरोना की श्रृंखला को तोड़ें। उन्होंने कहा कि चौक और गोमती नगर सर्राफा एसोसिएशन ने भी 15 से 18 अप्रैल तक अपने सदस्य व्यापारियों की दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। इसके अलावा लखनऊ इलेक्ट्रिक मरचेंट्स एसोसिएशन ने भी बृहस्पतिवार से एक हफ्ते तक अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित, 15 मई तक बंद रहेंगे स्कूल


उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि वह व्यापारियों से अपील कर रहे हैं कि उनकी भी कोई सामाजिक जिम्मेदारी है और अपनी दुकानें बंद रखकर वे वायरस की श्रृंखला को तोड़ सकते हैं। उधर, वाराणसी में भी व्यापारियों को स्वैच्छिक रूप से अपनी दुकानें बंद रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि बृहस्पतिवार को उन्होंने विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उनसे अपील की कि वे वायरस की श्रंखला तोड़ने के लिए आगे आएं और स्वैच्छिक रूप से कुछ समय के लिए अपनी दुकानें बंद कर लें। गणेश ने बताया कि व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भी कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं जिन्हें अमल में लाया जाएगा। व्यापारियों ने हमारी अपील को स्वीकार कर लिया है और आश्वासन दिया है कि वह पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे।

प्रमुख खबरें

Lucknow School Bomb| दिल्ली के बाद लखनऊ के नामचीन स्कूल को बम से उड़ाने की दी गई धमकी

Andhra Pradesh : डॉक्टर समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए

Mayank के वापसी करते हुए पहले ही मैच में चोटिल होने के लिए लखनऊ का नेतृत्व जिम्मेदार: Lee

Modi की सेना में शामिल हुई अनूपमा फेम Rupali Ganguly, फैंस से माँगा आशीर्वाद, कहा- जो भी करूं, सही और अच्छा करूं