बाजार में व्यापक स्तर पर नरमी से 6 कंपनियों में आई गिरावट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2019

नयी दिल्ली। बाजार में व्यापक स्तर पर नरमी के कारण पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 34,590 करोड़ रुपये की गिरावट आयी। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को बाजार पूंजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें: औद्योगिक उत्पादन, मुद्रास्फीति, वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की चाल: विश्लेषक

 

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 9,727.83करोड़ रुपये कम होकर 3,04,909.35 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके अलावा रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 9,159.92 करोड़ रुपये गिरकर 8,33,773.72 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,716.76 करोड़ रुपये गिरकर 8,17,625.87 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई का बाजार पूंजीकरण 4,224.43करोड़ रुपये गिरकर 2,68,847.85 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 3,371.12 करोड़ रुपये गिरकर 3,38,215.65 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,389.95 करोड़ रुपये गिरकर 2,88,708.23 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: उथल-पुथल भरे कारोबार में सेंसेक्स अंक मजबूत, निफ्टी में भी आई तेजी

इसके विपरीत हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 10,055.5 करोड़ रुपये बढ़कर 3,96,504.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,211.09करोड़ रुपये बढ़कर 6,68,007.04 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,614.95 करोड़ रुपये बढ़कर 3,80,389.02 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,092.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,23,016.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 98.30 अंक गिरकर 39,615.90 अंक पर बंद हुआ। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी कंपनी बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

प्रमुख खबरें

मिजोरम में 4.34 करोड़ से अधिक की हेरोइन, विदेशी सिगरेट जब्त

RCB vs GT: प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए आरसीबी और गुजरात के बीच करो या मरो मुकाबला

राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर बरसे Amit Shah, कहा- वोट बैंक के नाराज होने के डर से वे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गये

TMC नेता के हिंदुओं को भागीरथी में डुबोने वाले बयान पर बोले PM मोदी, बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक क्यों बन गए हैं?