दीपा करमाकर ने कहा, मैं जरा भी नहीं बदली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2016

कोलकाता। ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बनने के बाद वह चर्चा के केंद्र में रही लेकिन दीपा करमाकर ने कहा कि वह जरा भी नहीं बदली है लेकिन उन्हें खुशी है कि लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू कर दिया है। दीपा ने कलकत्ता स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स क्लब के वाषिर्क पुरस्कार समारोह में अपने सम्मान के बाद कहा, ‘‘ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के बाद मैं जरा भी नहीं बदली हूं लेकिन मुझे खुशी है कि लोगों ने आखिरकार जिम्नास्टिकों को पहचानना शुरू कर दिया है।’’

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से बधाई संदेश मिलने के बारे में कहा कि उनके पांव अब भी जमीन पर हैं और अब जबकि रियो खेलों क लिये 100 से भी कम दिन का समय बचा है तब उनका ध्यान अपने स्कोर में सुधार करने पर है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन