Deepender Hooda ने ललित मोदी के बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी के खिलाफ लंदन की अदालत में मामला दायर करने संबंधी ललित मोदी के बयान को लेकर शुक्रवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व आयुक्त रहे हैं। हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘ललित मोदी, जिन पर करोड़ों रुपये लेकर देश से भागने का आरोप है, के भाजपा और केंद्र सरकार के पक्ष में बोलने के पीछे क्या रहस्य है? केंद्र सरकार बताए कि क्या ललित मोदी उसके एजेंट हैं, जो इस तरह उनके पक्ष में बोल रहे हैं?’’

हुड्डा ने पूछा कि क्या अब ऐसे व्‍यक्ति की बात भी सुनी जाएगी जिसके खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी के मुद्दे पर देश का पूरा विपक्ष एकजुट है क्योंकि उन्होंने सच की आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि सच्चाई की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता क्योंकि अब इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट है।’’ हुड्डा ने कहा, क्या विपक्ष देशहित में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग नहीं कर सकता? राहुल गांधी सच की आवाज उठा रहे हैं। हम देश हित की बात उठाते रहेंगे, क्योंकि हम सच्चाई और देशहित के लिए लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे।

प्रमुख खबरें

PCOD में हार्मोनल असंतुलन? इन सुपरफूड्स से पाएं राहत, जानें क्या है डाइट में बदलाव

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका