Deepender Hooda ने ललित मोदी के बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने राहुल गांधी के खिलाफ लंदन की अदालत में मामला दायर करने संबंधी ललित मोदी के बयान को लेकर शुक्रवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। ललित मोदी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व आयुक्त रहे हैं। हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘ललित मोदी, जिन पर करोड़ों रुपये लेकर देश से भागने का आरोप है, के भाजपा और केंद्र सरकार के पक्ष में बोलने के पीछे क्या रहस्य है? केंद्र सरकार बताए कि क्या ललित मोदी उसके एजेंट हैं, जो इस तरह उनके पक्ष में बोल रहे हैं?’’

हुड्डा ने पूछा कि क्या अब ऐसे व्‍यक्ति की बात भी सुनी जाएगी जिसके खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी के मुद्दे पर देश का पूरा विपक्ष एकजुट है क्योंकि उन्होंने सच की आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि सच्चाई की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता क्योंकि अब इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट है।’’ हुड्डा ने कहा, क्या विपक्ष देशहित में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग नहीं कर सकता? राहुल गांधी सच की आवाज उठा रहे हैं। हम देश हित की बात उठाते रहेंगे, क्योंकि हम सच्चाई और देशहित के लिए लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर