रक्षा मंत्री की अपील, सशस्त्र बल का झंडा पहन सैनिकों का उत्साह बढ़ाएं देशवासी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2018

 रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश से सशस्त्र बल सप्ताह 2018 में भाग लेने की अपील की जो 1 से 7 दिसंबर 2018 के बीच चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बल के जवान हमारे लिए गौरव हैं। उनकी बहादुरी और बलिदान का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आइए हम सशस्त्र बल का झंडा पहन कर और उत्साह के साथ सशस्त्र बल सप्ताह मनाकर अपने सैनिकों को अपना समर्थन दे।

 

वहीं रक्षा प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि भारत के सभी कोनों में सभी उम्र और सभी समाज के लोग इस जश्न को मनाते हैं। मजदूर वर्ग हो या फिर स्कूल या कोई आम नागरिक, सभी इस जश्न में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और सशस्त्र बल ध्वज दिवस कोष के लिए अपना योगदान देते हैं। इसके साथ ही रक्षा प्रवक्ता ने एक विडियो भी शेयर किया है जिसमें हमारे जवान लोगों को एक खास संदेश दे रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें: सेना की ताकत बढ़ाएंगे नये उपकरण, 3000 करोड़ की सैन्य खरीद को मंजूरी

 

उधर रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने भी लोगों से अपने सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़े रहने की अपील की और कहा कि सशस्त्र बलों को गर्व के साथ ध्वजांकित करें और जो भी आप #ArmedForcesFlagDay फंड की ओर कर सकते हैं उसमें योगदान दें।

प्रमुख खबरें

कसाब को फांसी दिलवाई, अब पाकिस्तान देता है सफाई, 6 महीने के अंदर PoK होगा हमारा, मुंबई में गरजे UP के सीएम योगी

Uttar Pradesh में पांचवें चरण के लिए प्रचार थमा, 20 को वोटर सुनायेगें फैसला

Cannes Film Festival 2024 | कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की होगी सर्जरी

दिलीप घोष के पोलिंग एजेंट की हत्या मामले में एक्टिव हुई NIA, टीम पूर्व मेदिनीपुर के मोयना पहुंची