विम्बलडन में बड़ा उलटफेर, गत चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2018

लंदन। गत चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा विम्बलडन में गुमनाम सी खिलाड़ी एलिसन वान यू के हाथों उलटफेर का शिकार हो गई जिससे दो दौर के बाद अब शीर्ष छह वरीय में से सिर्फ एक महिला खिलाड़ी दौड़ में बची है। बेल्जियम की 47वीं रैंकिंग वाली एलिसन ने 5–7, 6–2, 6–1 से जीत दर्ज की। इसके बाद शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप, सातवें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा और दसवीं वरीयता प्राप्त मेडिसन की ही शीर्ष रैकिंग वाली खिलाड़ियों में से दौड़ में बची है।

पुरूष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त और पिछले साल के उपविजेता मारिन सिलिच अर्जेंटीना के गुइडो पेला से 3–6, 1–6, 6–4, 7–6, 7–5 से हारकर बाहर हो गए। बारिश के कारण कल मैच रोके जाने तक वह दो सेट से आगे थे लेकिन आज उलटफेर का शिकार हो गए। चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव भी अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ दो सेट हार चुके थे जब उनका दूसरे दौर का मुकाबला कल स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले रफेल नडाल और नोवाक जोकोविच अगले दौर में पहुंच गए। नडाल ने दूसरे दौर में कजाखस्तान के मिखाइल कुकुश्किन को 6–4, 6–3 , 6–4 से हराया। अब वह आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनाउर से खेलेंगे। वहीं जोकोविच ने अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को 6–1, 6–2, 6–3 से मात दी। अब उनका सामना ब्रिटेन के 21वीं वरीयता प्राप्त काइल एडमंड से होगा।

 

तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टान वावरिंका को इतालवी क्वालीफायर थामस फेबियानो ने 7–6, 6–3, 7–6 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने फेलिसियानो लोपेज को 6–4, 6–1, 6–2 से हराया। निक किर्गीयोस ने बेल्जियम के क्वालीफायर रूबेन बेमेलमेंस को 6–1, 6–4, 6–7, 6–7, 7–5 से मात दी। अब वह जापान के केइ निशिकोरि से खेलेंगे जिन्होंने आस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच को 2–6, 6–3, 7–6, 7–5 से हराया।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi पहुंचेंगी अमेठी, चुनाव की रणनीति पर करेंगी चर्चा

Amethi में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कारों में तोड़फोड़, सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- मूकदर्शक बनी रही पुलिस, भाजपाई करते रहे गुंडागर्दी

Supreme court ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में Umar Ansari को जमानत दी

Ballia में अगवा करके नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार