दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बरकरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2021

नयी दिल्ली| नवंबर दिल्ली में लगातार तीसरे दिन शनिवार को वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 437 दर्ज किया गया। शुक्रवार को यह 471 था। 

  गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई क्रमशः 441, 441, 423, 464 और 408 दर्ज किया गया।

दिल्ली में आनंद विहार, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, ओखला, रोहिणी और नरेला का एक्यूआई क्रमशः 450, 453, 452, 460, 427 और 414 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 के बीच में “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 तक “खराब”, 301 से 400 के बीच में “बेहद खराब” तथा 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

 

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी सफर के अनुसार, अगले दो दिन में एक्यूआई में सुधार होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की