Delhi Airport दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल: ACI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2024

नयी दिल्ली । दिल्ली हवाई अड्डे को 2023 के लिए दुनिया के शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर दुबई हवाई अड्डा और तीसरे स्थान पर डलास हवाई अड्डा हैं। 


एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) वर्ल्ड के अनुसार, दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दसवें स्थान पर है। एसीआई ने सोमवार को यह सूची जारी करते हुए कहा कि 2023 के दौरान वैश्विक स्तर पर कुल 850 करोड़ यात्रियों के उड़ान भरने का अनुमान है, जो 2022 की तुलना में 27.2 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा महामारी पूर्व के स्तर के मुकाबले 93.8 प्रतिशत अधिक है। शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में पांच अमेरिका में हैं। दिल्ली हवाई अड्डे ने 2023 में 7.22 करोड़ से अधिक यात्रियों को संभाला। इससे पहले 2022 की सूची में दिल्ली हवाई अड्डा नौवें स्थान पर था।

प्रमुख खबरें

Jet Airways के फाउंडर Naresh Goyal पर टूटा दुखों का पहाड़, कैंसर से जूझ रही पत्नी का हुआ निधन

Vicky Kaushal Birthday: चॉल में बीता बचपन फिर बॉलीवुड में ऐसे बनाया अपना मुकाम, विक्की कौशल आज मना रहे 36वां जन्मदिन

Air India Express ने ड्यूटी निर्धारण कार्यक्रम की समस्या के कारण कुछ उड़ानें रद्द की

SAIL कर्मचारियों को निर्दिष्ट कार्यस्थल से बाहर से भी काम करने की सुविधा देगी